तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के स्वास्थय औऱ सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में छोटे हेलीपैड के निर्माण के लिए यहां की पुलिस ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सिफारिश भेज दी है । एसएस पी दिलजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि दलाई लामा की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है । दलाई लामा को स्वास्थय संबंधी दिक्कत होने पर उनके लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में विशोष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
मैक्लोडगंज से टांडा मेडिकल कॉलेज पुहंचने में एक घंटा लगता है। समय बचाने के लिए मिनी हैलिपैड का निर्माण महत्वपूर्ण है । अपने खुलासों से पशिचमी देशों के निशाने पर आए वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने कहा है कि टेक्नालॉजी की दृष्टि से चीन उनकी वेबसाइट का सबसे बडा दुश्मन है।
एक ब्रिटिश पत्रिका को दिए साक्षात्कार में असांज ने कहा कि चीन सरकार ने जर्बदस्त दखलंदाजी करते हुए चीनी पाठकों और बाहरी सूचना स्रोतों के बीच अभेघ दीवार खडी कर दी है। लेकिन हमने तमाम बाधाओं को पार करके विकीलीक्स को चीन के पाठकों के लिए सुलभ बनाया है।
दलाई लामा के लिए बनेगा हेलीपैड।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट