दैनिक जागरण, 6 जुलाई 2015
जागरण संवाददाता, देहरादून : तिब्बती समुदाय ने 14वें दलाई लामा का 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। केक काटने के बाद दलाई लामा के दीर्घायु की प्रार्थना की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से तिब्बती कला-संस्कृतिक की मन मोह प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में केंद्रीय तिब्बतन प्रशासन, उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल का संदेश भी पढ़ा गया।
परेड ग्राउंड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मेयर विनोद चमोली और डोईवाला विधायक हीरा सिंह बिष्ट, भाजपा महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल, तिब्बत कोर ग्रुप के को-कन्वीनर डॉ. आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि शांति, अहिंसा और हर जीव की खुशी के लिए काम करना दलाई लामा के जीवन का सिद्धांत है। उनके संघर्ष भरे जीवन से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनका संदेश विश्व के हर व्यक्ति के लिए है। धर्मशाला से आई सिस्टर ऑफ होलीनेंस खांडू ने कहा कि दलाई लामा ने प्यार, करुणा और क्षमाशीलता का संदेश दिया है। तिब्बती असेंबली के लोकल स्पीकर छे¨रग धोनडुप ने भी दलाई लामा के जीवन पर प्रकाश डाला।
इसके बाद तिब्बती समुदाय के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने गोर्शिए, गोर्चोम, छ्यांगमू, तिब्बती ऑपेरा आदि नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। गिटार की धुन पर ‘इस दिन हमें रहता है बेसब्री से इंतजार’ गीत प्रस्तुति ने मन मोह लिया। इस मौके पर तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिसर जमपा फूंछोक, दून तिब्बतन समिति कर्मा , डोलमा के अलावा तिब्बतन कम्युनिटी, तिब्बतन फ्रीडम मूवमेंट, रीजनल तिब्बत यूथ कांग्रेस, रीजनल तिब्बत वूमेंस एसोसिएशन, भारत तिब्बत समन्वय केंद्र के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मंगलवार को भी तिब्बती समुदाय के लोग अगल-अलग कॉलोनियों में एकत्र होकर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।