प्रसन्न टाइम्स, जुलाई 7, 2015
जोधपुर, 7 जुलाई। भारत तिब्बत मैत्री संघ महिला विंग युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा का 80वां जन्मोत्सव सोमवार को राजकीय बालिका गृह में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महिला विंग की जिलाध्यक्ष रेशम बाला ने कहा कि जन्मदिवस को पूरे विश्व में तिब्बत-डे के रुप में मनाया जा रहा है। बालिका गृह की अधीक्षेक मनमीत सोलंकी ने बालिकाओं को मित्रता, सत्यता के साथ जीवनयापन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान बालिकाओं को फल मिठाई वितरित की गई। साथ ही केक काट दलाई लामा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना सभा हुई। इस अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष किशन गेंवा, पुष्पा गहलोत, निरम गेंवा, प्रवीण बाला, सोनिका शर्मा, मुन्नी आसोपा, बीना मगरोला, कांता मगरोला, रितिका शर्मा, लक्की सिंह आदि उपस्थित थे। उधर संपूर्ण क्रांति मंच की ओर से घाड़ों का चैक क्षेत्र में तिब्बत की आजादी जरूरी विषय पर समागम हुआ।
समागम को मंच के राष्ट्रीय महासचिव सोहन मेहता, यादव कुमार सोनी, नेमीचंद गहलोत, प्रकाश जोशी, अमृत गहलोत, डाॅ. संतोष छापर, अमृत गोलिया, अमित व्यास, उमाशंकर शर्मा, परमेंद्र चैधरी सहित अनेक जनों ने संबोधित किया। सर्व कल्याण संस्थान की ओर से महामंदिर क्षेत्र स्थित संस्थान के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर दलाई लामा की दीर्घायु की कामना की गई। कार्यक्रम में सुखराज बैंद लक्ष्मीदेवी शर्मा, भारती ओझा, मनीष त्रिवेदी, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।