IBN Khabar, 5 जुलाई 2015
वाशिंगटन। अमेरिका में रह रहा तिब्बत का छोटा सा समुदाय अपने आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के 80वें जन्मदिन पर अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में दो दिन का भव्य समारोह आयोजित करने की योजना बना रहा है। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 19 जुलाई को न्यूयॉर्क में दलाई लामा का जन्मदिन मनाने के लिए होने वाले सार्वजनिक समारोह में उनके साथ अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी, कांग्रेस के सदस्य, प्रमुख धार्मिक और निकाय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
आध्यात्मिक नेता के जन्मदिन के मौके पर दलाई लामा की मौजूदगी में बौद्ध भिक्षु प्रार्थना करेंगे और परंपरागत पोशाक में रहेंगे। इस दौरान उन्हें बौद्ध प्रतिमाएं, धार्मिक प्रतीक चिह्न, थंगका कहलाने वाली धार्मिक स्क्रॉल पेंटिंग, अगरबत्तियां आदि भेंट में दी जाएंगी। इस मौके पर तिब्बत में होने वाला बौद्ध अनुष्ठान तेनशुग भी होगा जो दीर्घ आयु की कामना करते हुए किया जाता है। समारोह में प्रार्थनाएं होंगी और उन्हें प्रतीकात्मक रूप से भेंट दी जाएगी।
तिब्बती संसद में उत्तरी अमेरिका के प्रतिनिधि और ग्रेटीट्यूड इवेन्ट्स आर्गनाइजिंग कमेटी के सह अध्यक्ष ताशी नमग्याल ने बताया कि दलाई लामा ने न केवल तिब्बती लोगों के जीवन को प्रभावित किया है बल्कि उन्होंने पूरी दुनिया के लोगों पर असर डाला है।