प्रेसनोट, 16 जून 2015
तिब्बत की निर्वासित सरकार ने तिब्बती कैलेंडर के मुताबिक अगले हफ्ते अपने आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का 80 वां जन्म दिन मनाने का फैसला किया है। तिब्बती सरकार के प्रेस अधिकारी शेरिंग वांगचुक ने बताया कि 21 जून को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन धर्मशाला के मैकलॉडगंज में दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए एक विशेष प्रार्थना करेगा। तिब्बती कैलेंडर के मुताबिक इस दिन (पांचवें चंद्र मास का पांचवां दिन) उनका जन्म दिन पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दुनिया भर से प्रख्यात लोग शरीक होंगे। यह 22 और 23 जून तक चलेगा, जिस अवसर पर सांस्कृतिक नृत्य, प्रदर्शनी और पुस्तकों का लोकार्पण होगा। उन्होंने बताया कि तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांगे 17 जून को पूर्वाह्न 11 बजे डीआईआईआर मेकलाडगंज के लाखपा शेरिंग में आधिकारिक शुभकामना वीडियो जारी करेंगे। वीडियो तिब्बती, अंग्रेजी और चीनी भाषाओं में होगी। उन्होंने बताया कि उनका जन्म दिन जुलाई में अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक भी मनाया जाएगा।