Zee न्यूज, 8 जनवरी 2015
वाशिंगटन : तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और चीन सरकार के दूतों के बीच मुलाकात की खबरों के मद्देनजर अमेरिका ने कहा है कि वह दोनों पक्षों के बीच सीधी और ठोस वार्ता की हिमायत करता है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हम लंबे समय से चीन सरकार और दलाई लामा या उनके प्रतिनिधि के बीच बिना किसी पूर्व शर्त के सीधी और ठोस वार्ता करने की हिमायत करते रहे हैं।’
दूत भेजे जाने की खबरों से जुड़े एक सवाल पर साकी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि चीन के सभी लोगों को वार्ता के परिणाम से लाभ मिलेगा और चीन सरकार से अनुरोध करते हैं कि अवसर का इस्तेमाल दलाई लामा के साथ वार्ता आगे बढ़ाने में करना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने खबरें देखी है। मुझे इस पर कोई पुष्टि नहीं मिली है।’ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहने वाले दलाई लामा तिब्बत के लिए स्वायत्ता को और अधिक करना चाहते हैं। वह 1959 से निर्वासन में हैं।