तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा कर्नाटक के सात दिन के प्रवास पर आज यहाँ पहुँचे। वह उत्तर कन्नड़ जिले में मुंडागोड तिब्बती शरणार्थी शिविर में सप्ताह भर रहेंगे।
जिला उपायुक्त दर्पण जैन तथा पुलिस आयुक्त ने दलाई लामा का हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर मौजूद संवाददाताओं से बातचीत में दलाई लामा ने कहा कि उन्हें इस बात का बेहद संतोष है कि कर्नाटक सरकार कई दशकों से तिब्बती शरणार्थियों की सहायता कर रही है।
उन्होंने कहा कि फरवरी 2008 के बाद एक बाद फिर यहाँ आने पर उन्हें बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि मुंडागोड मठ में लद्दाख से अरूणाचल तक के पाँच हजार से भी ज्यादा भिक्षु छात्र हैं जो बौद्धदर्शन सीखने के लिए वहाँ हैं।
गौरतलब है कि राज्य में 40 हजार से भी ज्यादा तिब्बती शरणार्थी हैं। (वार्ता)