धर्मशालाः तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने तिब्बती मठ पर चीनी नेतृत्व के अधिकार के कारण जारी गतिरोध पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ध्यान देने को कहा है.
दलाई लामा ने एक बयान में कहा है, चीनी सैन्य बलों और स्थानीय तिब्बतियों के बीच चल रहे गतिरोध के कारण उत्तर पूर्व तिब्बत के नागबा में कीर्ति मठ की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि मठ को चीनी सैन्य बलों ने पूरी तरह से घेर रखा है. इस मठ में करीब 2,500 बौद्ध भिक्षु रहते हैं.
तिब्बती धार्मिक नेता ने कहा, मैं इस स्थिति को लेकर काफी चिंतित हूं. नागबा में विषम स्थिति के कारण तिब्बतियों की स्थिति काफी खराब है, जिससे काफी खराब हालात उत्पन्न हो सकते हैं.