आईएएनएस, 6 जुलाई, 2012
धर्मशाला| तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने अपना 77वां जन्मदिन शुक्रवार को यहां मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निर्वासित तिब्बती एवं विदेशी नागरिक उपस्थित थे। जन्मदिन के उत्सव में शामिल होने के लिए सुगलगखांग मंदिर में सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए थे।
सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रशन (सीटीए) के प्रवक्ता ताशी ने आईएएनएस को बताया, “उनकी लम्बी उम्र के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई।” तिब्बतियों के लिए जीवित ईश्वर माने जाने वाले दलाई लामा सुगलगखांग मंदिर में प्रार्थना में उपस्थित हुए।
17वें करमापा, ओग्येन त्रिनले दोरजी भी अपने अनुयायियों के साथ मौजूद थे। विभिन्न देशों में बसे चीनी नागरिकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।
तिब्बती भाषा में दिए एक संक्षिप्त भाषण में दलाई लामा ने भारत सरकार और भारतीय नागरिकों को निर्वासित तिब्बतियों के सत्कार के लिए धन्यवाद दिया।