नई दिल्ली ,जागरण संवाददाता । चीन की कथित दमनकारी नीति के विरोध में चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की भारत यात्रा के दौरान बुधवार को तिब्बत युवक कांग्रेस ने राजघट से लेकर जंतर -मंतर तक पैदल मार्च किया । जंतर -मंतर पर पहुंचकर यह मार्च रोष प्रदर्शन में तब्दील हो गया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जियाबाओ के खिलाफ नारे लगाए और उनका पुतला दहन किया । प्रदर्शनकारियों ने जियाबाओ वापस जाओ के भी नारे लगाए। प्रदर्शन खत्म होने के बाद तिब्बत यूथ कांग्रेस की ओर से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजा गया।
तिब्बती प्रदर्शनकारी पोस्टर, बैनर और अपने चेहरे पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों बनाकर चीनी प्रधानमंत्री के भारत आगमन का विरोध किया। प्रदर्शन का नेतृत्व तिब्बत यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तेशवंग रिगजिंग और संगठन सचिव पेनपा टेरजिंग ने किया । उन्होंने चीन के जेलों में अनेक तिब्बती अभी तक बंद है और उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है । चीन पर कभी भी विश्वास नहीं किया जा सकता है । चीन एक तरफ तो भारत से दोस्ती का हाथ बढा रहा है , दूसरी ओर पाक को भारत के खिलाफ खडा करने में मदद कर रहा है।
तिब्बतियों ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट