वाशिंगटन, 18 मार्च। तिब्बत विवाद पर एक सम्मानपूर्ण समाधान की वकालत करते हुए अमेरिकी कांग्रेस की एक प्रभावशाली सदस्या ने कहा है कि तिब्बत के नागरिकों के अधिकारों और गरिमा के पक्ष में खडा होना अमेरिका की जिम्मेदारी है। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में कांग्रेस सदस्या टैमी बाल्डविन ने कहा कि मैं पुरजोर तौर पर विश्वास करती हूं कि मानवाधिकार और न्याय के पक्ष में ख़डा होना अमेरिका की जिम्मेदारी है। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में कांग्रेस सदस्या टैमी बाल्डविन ने कहा कि मैं पुरजोर तौर पर विश्वास करती हूं कि मानवाधिकार और न्याय के पक्ष में खडा होना अमेरिका की जिम्मेदारी है। तिब्बती लोगों की दुखद स्थिति को संबोधित करने वाले प्रयासों का मैं समर्थन करती हूं । तिब्बती विद्रोह की 52 वीं वर्षगांठ के मौके पर बाल्डविन ने उन हजारों तिब्बतियों को समर्थन देने की बात कही जो निर्वासन में रह रहे है और जो स्वतंत्रता के इस संग्राम में सहायता प्रदान कर रहे है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तिब्बती और चीनी लोगों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए एक सम्मानपूर्ण समाधन के लिए आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की तरफ से सुझाए गए मध्यमार्ग का मैं समर्थन करती हूं।
तिब्बतियों के पक्ष में खडा होना अमेरिका की जिम्मेदारी ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट