शिमला. धर्मशाला . तिब्बत के मुद्दे पर धर्मगुरु दलाईलामा के विशेष दूत चीनी प्रशासन से अगले दौर की वार्ता के लिए तैयार हैं। चीनी प्रशासन और दलाईलामा के विशेष दूतों के बीच नौ दौर की वार्ता में तिब्बत मुद्दे का कोई हल नहीं निकल पाया है। प्रो. सामदोंग रिंपोछे ने बताया कि हमने चीन सरकार से देाबारा वार्ता की तैयारी कर ली है। इसे किसी भी समय आयोजित किया जा सकता है। अभी वार्ता के लिए समय निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन अगले दौर की वार्ता दिसंबर में होने की संभावना है। वर्तमान में तिब्बती तिब्बत में बेहतर माहौल तैयार करने चीनियों के सहयोग की नीति तैयार कर रहे हैं। वार्ता आरंभिक तौर पर 13 बिंदुओं पर आधारित है जिसमें दर्शायी मांगों को चीन के समक्ष आठ दौरों की वार्ताओं में उठाया गया है। दो वर्ष पहले 8वें दौर की वार्ता के दौरान चीनी प्रशासन ने तिब्बतियों की स्वायत्तता की जायज मांग को नकार दिया था। दलाईलामा के विशेष दूतों लोडी गैरी, केलसंग गयेत्सन ने चीन से तिब्बत में सेना में कटौती की मांग की थी। तिव्बतियों का कहना है कि वर्ष 2008 में ओलंपिक गेम्स के दौरान तिब्बत में जारी विरोध प्रदर्शनों को रोकने की आड़ में चीन ने तिब्बत में सैन्य शक्ति में बढ़ोतरी की थी। चीन का आरोप था कि दलाईलामा विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि तिब्बत निर्वासित सरकार इन आरोपों को नकारती रही है। तिब्बती प्रशासन ने तिब्बती शिष्टमंडल ने चीनी प्रशासन को नौंवे दौर की वार्ता से पहले सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए पत्र भेजा है।
तिब्बत समस्या . दसवें दौर की वार्ता दिसंबर में संभावित
[शनिवार, 16 अक्तूबर, 2010 | स्रोत : दैनिक भास्कर]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट