सूचना एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग (डीआईआईआर) के तिब्बत संग्रहालय द्वारा अमेरिका के चार राज्यों में आयोजित परम पावन दलाई लामा की जीवन गाथा और उपलब्धियों पर यात्रा प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यह प्रदर्शनी ०३ फरवरी को न्यूयॉर्क में शुरू हुई और मिनेसोटा, विस्कॉन्सिन और शिकागो में तिब्बती सामुदायिक केंद्रों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और कला संस्थानों सहित १२ स्थानों पर आयोजित की गई। इसमें परम पावन दलाई लामा की जीवन गाथा और स्थानीय तिब्बतियों और विदेशियों के प्रति उनकी चार महान प्रतिबद्धताओं को प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी का अंतिम चरण शिकागो तिब्बती सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया और इसका उद्घाटन नॉर्थ-वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान और तंत्रिका विज्ञान विभाग के प्रोफेसर केन पैलर ने किया। तीसरे दिन, स्कोकी के मेयर जॉर्ज वैन ड्यूसन अतिथि के रूप में शामिल हुए।
तिब्बती कैलेंडर के अनुसार, परम पावन दलाई लामा के ९०वें वर्ष की शुरुआत के अवसर पर सूचना और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग (डीआईआईआर) ने अमेरिका में चार तिब्बती सामुदायिक संघों के सहयोग से ०३ से २४ फरवरी २०२५ तक यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह आयोजन पूर्वी अमेरिका, न्यूयॉर्क और मिडवेस्ट, मिनेसोटा, विस्कॉन्सिन और शिकागो में महत्वपूर्ण तिब्बती आबादी वाले क्षेत्रों में किया गया।