तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने चीन की सेना व चीन में स्थित तिब्बती मठवासियों के बीच पैदा हुए गतिरोध पर चिंता जताई है। दलाई लामा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील कि है कि वह चीन के नेतृत्व से संयम बरतने के लिए दबाव डाले।
एक बयान में दलाई लामा ने कहा है कि उत्तरपूर्वी तिब्बत के गाबा में स्थिति किर्ती मठ में मौजूदा हालात बहुत खराब है । मठ में करीब 2,500 बौद्ध भिक्षु रहते है। इन सभी को चीन के सशस्त्र बलों ने घेर लिया है। अगर स्थिति हाथ से निकल गई तो हालात विस्फोटक हो सकते है। इसे देखते हुए मैं भिक्षुओं औऱ साधारण तिब्बतियों से अपील करता हूं कि वे ऐसा कुछ भी न करें जिससे स्थानीय अधिकारियों को उनके खिलाफ ताकत के इस्तेमाल का बहाना मिल जाए। तिब्बत की निर्वासित सरकार ने चीन से अपील की है कि मठ के आसपास से सुरक्षाबलों का घेरा उठा लिया जाए । सरकार में सूचना व अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मंत्री केसांग टकला के मुताबिक 16 मार्च को एक युवा भिक्षु फुंटसॉग के आत्मदाह करने के बाद हालात बिगडे है। फुंटसॉग ने 2008 में शुरु हुए सरकारी दमन के खिलाफ यह आत्मदाह किया था।
तिब्बत में तनाव , दलाई चिंतित ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट