समय लाइव, 09 फरवरी 2012
अमेरिका की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा है कि चीन सरकार को तिब्बत के सम्बंध में अपनी दमनकारी नीतियों में बदलाव लाने की जरूरत है.
एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) की वेबसाइट पर डाले गए एक बयान में पेलोसी ने कहा, “हाल के सप्ताहों में, चीन सरकार ने दमन तेज किया है, चीनी पुलिस बल द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने की रपटें आई हैं, इससे लोग हताहत हुए हैं.”
बयान के मुताबिक पेलोसी ने कहा, “इसके आगे, तिब्बती नागरिकों द्वारा आत्मदाह की परेशान करने वाली प्रवृत्ति मानवाधिकारों की स्थिति की हताशा को दर्शाती है. चीन सरकार के लिए यह आवश्यक है कि वह तिब्बती नागरिकों के खिलाफ अपनी दमनकारी नीतियों में बदलाव करे.”
उन्होंने कहा, “आगे का रास्ता बनाने के लिए निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रतिनिधियों के साथ चीन सरकार को एक सार्थक संवाद कायम किए लम्बा समय बीच चुका है. यह संवाद चीन और तिब्बत में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देता है.”
सीटीए ने कहा है कि चीन की नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए और स्वतंत्रता की मांग को लेकर पिछले 12 महीनों में 16 तिब्बती नागरिकों ने आत्मदाह किया है. सीटीए ने कहा कि शुक्रवार को आत्मदाह की तीन और घटनाएं हुईं.