दैनिक जागरण, 14 सितंबर, 2016
राज्य ब्यूरो, जम्मू : भारत-तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गोयल ने कहा कि तिब्बत को चीन के कब्जे से मुक्तकरवाने के लिए लोगों को सहयोग देना चाहिए। मंच की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि चीन ने तिब्बत पर पिछले कई वर्षो से कब्जा जमाया हुआ है। प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भी चीन के रास्ते से जाना पड़ता है क्योंकि तिब्बत पर चीन का कब्जा है। उन्होंने कहा कि मंच ने देश में एक मुहिम छेड़ रखी है और समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अगर तिब्बत चीन के कब्जे से मुक्त हो जाएगा तो इससे भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र चौधरी, मंच के प्रदेश प्रधान दिलीप सिंह मन्हास, डॉ. पीएस पठानिया, मंच के राज्य प्रवक्ता राजीव चाढ़क ने भी संबोधित किया। डॉ. पठानिया ने कहा कि तिब्बत पर चीन का अवैध कब्जा है। तिब्बत को मुक्त करवाने की मुहिम को मंच ने छेड़ रखा है और इसके देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लोगों को जागरूकता मिल रही है।
Link of news article: http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-14693163.html