धर्मशाला । भाजपा के वरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकत की और तिब्बत के हालात पर चर्चा की।
आडवाणी ने मैक्लोडगंज में दलाई लामा के आवास पर मुलाकत के बाद प्रेस से कहा कि हमने तिब्बत के हालात औऱ चीन के रवैये पर बातचीत की । बैठक को इस परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है यह दलाई लामा द्वारा अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को छोडने की पृष्ठभूमि में हुई है। आडवाणी ने कहा कि वह कुछ समय पहले दलाई लामा से मिले थे और उनसे धर्मशाला आकर मिलने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि आईपीएल मैच ने यह अवसर उपब्लध कराया । तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रवक्ता चिम्मे चोकयप्पा ने बताया कि आडवाणी ने दलाई लामा के साथ दौपहर का भोजन किया औऱ उनकी बातचीत करीब एक घंटे तक चाली । आडवाणी के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमाल भी थे।