भाषा॥ वॉशिंगटन : तिब्बत की निर्वासित सरकार के नवनियुक्त प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने कहा है कि तिब्बत में स्वतंत्रता लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चीन से कहा कि वह तिब्बत से जुड़ी अपनी कट्टर नीति की समीक्षा करे। दलाई लामा फिर से पोटाला पैलेस (तिब्बत) में लौटेंगे, जहां से उन्हें 50 साल पहले भागना पड़ा था। मैं सभी तिब्बतियों और तिब्बत के दोस्तों से आग्रह करता हूं कि चीन के कब्जे वाले तिब्बत के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मेरा सहयोग करें।
”अगर चीन नई विश्वशक्ति बनना चाहता है तो यह आर्थिक और सैन्य ताकत से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए उसे नैतिक रूप से मजबूती दिखानी होगी।” -लोबसांग सांगेय