नवभारत टाइम्स, 20 जून 2013
पीटीआई । पेइचिंग : चीन ने तिब्बत में सभी इंटरनेट, फिक्स्ड लाइन और मोबाइल फोन कनेक्शनों पर कंट्रोल कायम कर लिया है। इसी के साथ एक कानून भी तिब्बत में पूरी तरह लागू हो गया है जिसके मुताबिक, इलाके के यूजर्स को अपने असली नाम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 2012 के आखिर तक 27.6 लाख फिक्स्ड लाइन और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले और 14.7 लाख वेब यूज करने वाले तिब्बतियों ने खुद को रजिस्टर करवा लिया था।
गौरतलब है कि इंटरनेट और मोबाइल फोन की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई सामाजिक परेशानियां बढ़ रही थीं। मसलन, ऑनलाइन अफवाह, पॉर्नोग्राफी और स्पैम मेसेज। इसी को देखते हुए नवंबर 2011 में चीन के सांसदों ने असली नाम से रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में कानून पास किया था।