दैनिक भास्कर, 11 दिसंबर, 2016
राहोंरोड पर स्थित डीएएन कालेज ऑफ एजुकेशन में भारत तिब्बत सहयोग मंच की जिला नवांशहर इकाई की ओर से शनिवार को सेमिनार करवाया गया।
जिसमें हरजीत सिंह ग्रेवाल (मंच के राष्ट्रीय उप प्रधान खादी बोर्ड उप प्रधान भारतीय जनता पार्टी पंजाब) मुख्य वक्ता तथा पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गरेवाल ने कहा कि तिब्बत की आजादी के बिना भारत की स्वतंत्रता भी अधूरी है। इस समय तिब्बत की आजादी का सवाल सिर्फ भारत की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, बल्कि ये मानवाधिकारों के हनन का भी मामला है।
चीन लगातार सिर्फ तिब्बत में मानवाधिकारों का हनन कर रहा है, बल्कि वहां के कुदरती संसाधनों का इस्तेमाल कर भारत पर्यावरण के लिए खतरा पैदा कर रहा है। चीन विस्तारवादी नीति इस समय पूरी दुनिया के लिए खतरा बनी हुई है। इसी विस्तारवादी नीति के चलते चीन ने सन् 1959 में अवैध रूप से तिब्बत पर कब्जा कर लिया। अब जिस तेजी से तिब्बत में चीन वहां के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहा है, उससे तिब्बत के गलेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, जिससे आने वाले समय में भारत में पानी तक समस्या पैदा हो सकता है। चीन हमेशा से ही भारत के खिलाफ काम करता है तथा पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगें, इसके लिए चीन में संयुक्त राष्ट्र में अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल तक कर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय गया है कि चीन को साम, दाम, दंड, भेद हर नीति का इस्तेमाल कर उसी की भाषा में जबाव दिया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चाइनीज सामान का इस्तेमाल करें, ताकि चीन को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके।
मौके पर मंच की राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, मंच के पंजाब प्रधान विजय शर्मा, कालेज मैनेजमेंट कमेटी प्रधान विनोद भारद्वाज, पंजाब की नवनिर्वाचित महिला विंग की प्रधान पूनम मानिक, मंच प्रधान बलजीत सिंह मरवाहा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन शंकर दुग्गल, सुदेश शर्मा, मीना भारद्वाज, रजनी कंडा, डा. सुनील पाठक, गुलशन, नरिंदर जैन, डा. हरमेश पुरी, एडवोकेट जेके दत्ता, बलवंत सैणी, कमल कृष्ण दीवान, हिम्मत तेजपाल, सतीश तेजपाल, डा. सतनाम सहजपाल, महेश कुमार हैप्पी, सुरिंदर अब्बी, परवीर अब्बी, प्रितपाल बजाज प्रो. मनीष मानिक उपस्थित थे।
Link of news article: http://www.bhaskar.com/news/PUN-OTH-MAT-latest-nawanshahr-news-024502-1556586-NOR.html