जागरण , 23th मई 2012
हजारीबाग : भारत तिब्बत मैत्री संघ के बैनर तले बुधवार को विभिन्न प्रदेशों का दौरा करके आए सदस्यों ने आम जनता से तिब्बत की आजादी को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में आम लोगों से शामिल होने का आह्वान किया है। प्रेस वार्ता में भारत तिब्बत मैत्री संघ के सदस्य मिगमार तेनजीन ने कहा कि पिछले 53 सालों से तिब्बत गुलामी के आग में झुलस रही है। साल 2009 में तिब्बती भिक्षू टापे के आत्मदाह के बाद और लोबंसाग फुनछोंक के द्वारा 16 मार्च को दिल्ली मे आत्मदाह करने के बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब नहीं थमेगा। आज तक देश की आजादी के लिए 37 देशभक्तों की कुर्बानी के बाद चीन से तिब्बत की आजादी के लिए चलाया जा रहा यह अभियान अब और व्यापक होगा। प्रेस वार्ता के दौरान संघ के सदस्यों ने आगामी 10 जून से धर्मशाला में पूज्य दलाई लामा के आवास से यह अभियान शुरू होकर पूरे भारत में चलेगा। हस्ताक्षर अभियान के लिए बनाए गए मार्गो मे से हजारीबाग भी शामिल है। संघ के सदस्यों ने जिले वासियों से आग्रह किया है की तिब्बत आजादी के लेकर चलाए जा रहे इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ।