शिमला,4 मई। राजधानी में तिब्बती समुदाय के लोगों ने तिब्बत की आजादी को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरमा-प्रदर्शन किया। तिब्बती समुदाय को लोगों ने आरोप लगाया है कि चीन में मठों में बौद्ध भिक्षुओं को अंदर जाने नही दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है। तिब्बतियों को भी सम्मान से जीने का अधिकार है और इस तरह मठों में न जाने देना न्यायसंगत नहीं। तिब्बति यूथ कांग्रेस शिमला द्वारा तिब्बत की आजादी को लेकर तिब्बतियन अनिश्र्चित कालीन हडताल पर जाने से पीछे नहीं हटेंगे। तिब्बती लोगों के अधिकारों के लिए सदैव लडते रहेंगे।
तिब्बत की आजादी को लेकर प्रदर्शन।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट