नई दिल्ली। चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की भारत यात्रा के विरोध में तिब्बतियों ने बुधवार को यहां प्रदर्शन किया। ताज पैलेस होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे छह तिब्बती युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जियाबाओ इसी होटल में ठहरे हैं।
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों का बड़ा दल महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर भी जमा हुआ और दोपहर बाद एक जुलूस के रूप में जंतर-मंतर तक गया, जहां उन लोगों ने सभा भी की। प्रदर्शनकारी तिब्बत का झंडा लहराते चीन विरोधी नारे लगा रहे थे।
उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जि नपर लिखा था ‘तिब्बत को आजाद करो वेन, तिब्बत को अभी आजाद करो।’ प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चीन के दूतावास और ताज पैलेस होटल की सुरक्षा बढ़ा दी है।
लेख को दर्जा दें
दर्जा दें
0 out of 5 blips
(5) वोट का औसत
average:5
Saving…