ताज पैलेस होटल के बाहर चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के विरोध में धरना दे रहे छह तिब्बतियों को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया, वहीं उनके दौरे के खिलाफ एक समूह ने राजधानी की सड़कों पर रैली निकाली।
जियाबाओ के ठहरने की व्यवस्था इसी होटल में की गयी है। छह युवा प्रदर्शनकारियों ने सरदार पटेल मार्ग स्थित इस होटल के बाहर जियाबाओ और चीन के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि साम्यवादी राष्ट्र उनकी जमीन को खाली करे।
इन छह प्रदर्शनकारियों को चाणक्यपुरी पुलिस थाने ले जाया गया है। हिरासत में लिये गये एक प्रदर्शनकारी तेनजिन नारेसेंग ने कहा कि हमने होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और नारों के जरिये वेन जियाबाओ को बताया कि तिब्बत उनका नहीं है और चीन को उसे खाली कर देना चाहिये।
तिब्बतियों के एक बड़े समूह ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट से जंतर मंतर तक रैली निकाली और फिर बैठक की। चीन विरोधी नारे लगा रहे और तिब्बती क्षंडे लहरा रहे प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, वेन, तिब्बत को आजाद करो, तिब्बत को अभी आजाद करो।