बोधगया, बिहार, भारत। परम पावन दलाई लामा ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पत्र लिखकर ०१ जनवरी के भूकंप को लेकर दुख व्यक्त किया है। इस भूकंप से वहां कई लोगों की मौतें हुईं और अनेक लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही संपत्ति और बुनियादी ढांचे का भारी विनाश हुआ है।
उन्होंने लिखा, ‘मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और उनके परिवारों और इस आपदा से प्रभावित अन्य लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदना प्रकट करता हूं। मैं इस बात की प्रशंसा करता हूं कि जापानी सरकार जरूरतमंद लोगों को राहत और सहायता पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मैं बौद्ध भिक्षु के रूप में प्रतिदिन ‘हृदय सूत्र’ का पाठ करता हूं। मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा यदि जापानी बौद्ध भी इस अवसर पर इस सूत्र का पाठ करें। इस तरह के पाठ से न केवल उन लोगों को फायदा होगा जिनकी मौत हो चुकी हैं, बल्कि भविष्य में होने वाली आपदाओं को भी रोका जा सकता है।
मैं इस समय भारत के पवित्र स्थान बोधगया में हूं, जहां बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। संघ के सदस्यों और वर्तमान में इस पवित्र स्थान की तीर्थयात्रा पर आए अन्य लोगों के साथ हम जापान में इस आपदा के पीड़ितों के लिए ‘हृदय सूत्र’ का पाठ करेंगे। परम पावन ने एक बार फिर प्रार्थना करते हुए अपने पत्र का समापन किया।