tibet.net / धर्मशाला। परम पावन दलाई लामा ने आज २२अप्रैल की सुबह अपने आवास पर जलवायु कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों को विशेष प्रवचन किया।
२२ अप्रैल को मनाए गए पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ‘डायलॉग फॉर अवर फ्यूचर: ए कॉल टू क्लाइमेट एक्शन’शीर्षक से जलवायु कार्रवाई पर तीन दिवसीय संवाद के लिए प्रतिभागी यहां धर्मशाला में हैं।
लद्दाख के सोनम वांगचुक जैसे जलवायु परिवर्तन के पैरोकार उन प्रतिभागियों में शामिल हैं, जिन्होंने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने के मुद्दे पर जोर देने के लिए परम पावन को लद्दाख के खारदुंगला दर्रे के ग्लेशियर से एक बर्फ का टुकड़ा भेंट किया।
जलवायु कार्रवाई पर तीन दिवसीय सम्मेलन की सह-मेजबानी तिब्बत नीति संस्थान, यूआरएसी रिसर्च, चेक सपोर्ट तिब्बत और इंटरनेशनल कंपेन फॉर तिब्बत (आईसीटी) द्वारा की जा रही है।