नई दिल्ली , (भाषा) । कई तिब्बती प्रदर्शनकारियों ने नेहरु मैमरियल लाईब्रेरी के बाहर धरना -प्रदर्शन किया । इस लाइब्रेरी में सत्तारुढ कांग्रेस पार्टी भारत -चीन संबंधों पर संगोष्टी आयोजित करवा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरु मैमोरियल लाइब्रेरी के बाहर करीब 50 तिब्बती प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे लगाये । इन लोगों को हिरासत में लेकर चाणक्यपुरी पुलिस ब्यूरो सदस्य झोउ योंगकांग समेत कई वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे है। तिब्बती लोग चीन से स्वतंत्रता की मांग कर रहे है।
चीन विरोधी प्रदर्शन करते तिब्बती गिरफ्तार
[मंगलवार, 2 नवम्बर, 2010 | स्रोत : punjab kesari]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट