बीजिंग, बुधवार, 1 दिसंबर 2010( 20:58 IST ) चीन ने ढाई लाख अमेरिकी खुफिया दस्तावेज जारी करने वाले विकीलीक्स तक पहुँचने पर बुधवार को रोक लगा दी। इन खुफिया दस्तावेजों में बीजिंग की अपने करीबी सहयोगी उत्तर कोरिया के साथ रिश्तों का पर्दाफाश करने के अलावा चीन पर आरोप लगाया गया कि गूगल को हैक करने में उसका पूरी तरह से हाथ था। इस देश में विकीलीक्स डॉट ओआरजी और केबलगेट डॉट विकीलीक्स डॉट ओआरजी तक पहुँच पर रोक लगा दी गई है। दरअसल चीन का देश भर में 42 करोड़ से भी ज्यादा इंटरनेट यूजर्स के नेटवर्क पर नियंत्रण है। चीन इससे पहले भी कई खास तरह की वेबसाइटों तक पहुँच पर रोक लगा चुका है। उसने तिब्बती कार्यकर्ताओं द्वारा चलाई जा रही उन वेबसाइटों को बंद कर दिया, जिसमें उनके धर्मगुरु दलाई लामा के बारे में जानकारी दी गई थी। (भाषा)
चीन में विकीलीक्स पर रोक
[गुरुवार, 2 दिसम्बर, 2010 | स्रोत : hindi.webdunia]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट