BBC हिन्दी, 5 मार्च, 2012
फ्री तिब्बत ग्रुप ने कहा है कि चीन के दक्षिण-पश्चिम में चार बच्चों की एक मां तिब्बती महिला की आत्मदाह के बाद मौत हो गई है। ये घटना सच्वान प्रांत में स्थित मशहूर कीर्ति मठ में हुई है. ये मठ हाल के वर्षों में तिब्बती विरोध का केंद्र रही है।
घटना के बाद से चीन के तिब्बती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ख़बरों के अनुसार महिला ने खुद को आग लगाने के बाद तिब्बत की आज़ादी और तिब्बती धार्मिक गुरू दलाई लामा की वापसी के नारे लगाए।
स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं दी है। पिछले एक वर्ष में 20 से अधिक तिब्बतियों ने आत्मदाह किया है। उधर चीन ने तिब्बती आबादी वाले क्षेत्रों में निवेश बढ़ाकर लोगों को अपने साथ करने का प्रयास किया है।
लेकिन सरकार ने इन इलाक़ों में पुलिस बल में भी बढ़ोतरी की है और साथ ही मठों की निगरानी भी बढ़ा दी है। चीन ने यहां इंटरनेट और मोबाइल पर भी नकेल कसी है। सच्वान में प्रवेश का प्रयास करने वाले विदेशी पत्रकारों को या तो वापस भेज दिया गया है या हिरासत में ले लिया गया है।
बीबीसी के एशिया-पैसेफ़िक संपादक विव मार्श के अनुसार चीन बीजिंग में होने वाली संसदीय बैठक के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं होने देना चाहेगा।