बीबीसी हिंदी, 9 फरवरी, 2012
तिब्बत समर्थक समूहों का कहना है कि चीन के सिचुआन प्रांत में एक और तिब्बती ने ख़ुद को आग लगा ली. इन समूहों का कहना है कि ये तिब्बती संभवत: एक भिक्षु था. ये घटना सिचुआन प्रांत के अबा इलाक़े की बताई जाती है.
चीन में बीते एक साल में इस तरह का ये 20 वां मामला है. तिब्बत समर्थक समूहों के मुताबिक पुलिस इस व्यक्ति को ले गई और ये पता नहीं है कि अब उसकी हालत कैसी है. सिचुआन प्रांत में इस साल जनवरी से ही चीन के शासन के विरोध में ऐसी घटनाएं होती रही हैं.