तिब्बत नेट, 15 मई, 2019
धर्मशाला। चीन और तिब्बत के अंदर मौजूदा स्थिति के मद्देनजर बातचीत की प्रक्रिया की संभावनाओं की समीक्षा के लिए धर्मशाला में आज 31वीं टास्क फोर्स की बैठक शुरू हुई। दो दिवसीय बैठक 15 से 16 मई 2019 तक होगी।
सीटीए के प्रवक्ता सोनम नोरबू दाग्पो ने बैठक में उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों की जानकारी प्रेस को दी। इनमें चीन और यूरोप, चीन और अमेरिका के बीच संबंध अहम रहे और कार्य बल की बैठक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या किया जा सकता है, इसपर चर्चा हुई।
बैठक में सदस्यों ने स्वर्गीय ग्यारी लोदो ग्यालत्सेन के लिए कुछ क्षण का मौन रखा, जो टास्क फोर्स के सदस्य रह चुके थे।
प्रवक्ता ने बताया कि सीटीए मध्यम मार्ग दृष्टिकोण के माध्यम से तिब्बत के लिए वास्तविक स्वायत्तता चाहता है जो अभी भी चीन के साथ शांति वार्ता के लिए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन का मुख्य लक्ष्य और साधन बना हुआ है। और सीटीए अभी भी चीन के साथ शांतिपूर्ण बातचीत की उम्मीद कर रहा है।
राष्ट्रपति डॉ लोबसांग सांगेय ने दो दिवसीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की।
1999 में अपने गठन के बाद से टास्क फोर्स की यह 31वीं बैठक है। चीन-तिब्बत के मुद्दे पर एक शांतिपूर्ण और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य बातचीत कर समाधान के लिए नीतिगत मामलों और रणनीतियों की संस्तुति करने में मदद के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था।