भूगर्भशास्त्रियों ने तिब्बत के 3000 से ज्यादा खनन क्षेत्रों में 102 तरह के खनिज भंडार का पता लगाया है, जिसकी कीमत करीब 100 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी जा रही है। भूगर्भशास्त्रियों की इस खोज ने तिब्बत में चीन को प्राकृतिक संसाधनों का एक और बड़ा भंडार तोहफे में मुहैया करा दिया है।
चीन की सरकारी मीडिया ने भूमि एवं संसाधनों से जुड़े क्षेत्रीय ब्यूरो के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में अब तक 3,000 से ज्यादा खनन क्षेत्रों, भंडारों या खनिजीकृत स्थलों से 102 तरह के खनिजों का पता लगाया है।
सरकारी मीडिया के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में मिले इन खनिज संसाधनों का संभावित मूल्य 600 अरब युआन यानी 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक हो सकता है। खनिज रिजर्व के अलग-अलग प्रकारों में से तिब्बत को चीन के खनिज क्षेत्रों की तुलना में क्रोमियम और कपरम (तांबा) की मौजूदगी के मामले में काफी संपन्न माना जाता है।
चीन को तिब्ब्त में मिला 100 अरब डॉलर का खनिज भंडार
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट