दैनिक जागरण, 6 अप्रैल, 2012
संवाद सूत्र, चौंतड़ा : तिब्बत में चीन की बढ़ती क्रूरता के खिलाफ हिमाचल में रह रहे तिब्बतियों में विरोध के स्वर मुखर होने लगे है। हाल में दिल्ली में एक तिब्बती ने आत्मदाह कर लिया था। अब तक तिब्बत में भी 35 तिब्बती चीन के विरोध में प्राण गंवा चुके हैं। चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ टीसीवी स्कूल सूजा के करीब 200 विद्यार्थियों ने सिर मुंडवाकर विरोध जताया है।
टीसीवी स्कूल सूजा की छात्रा पेमा व चशी ने बताया कि युवाओं को चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। चीन की दमनकारी नीतियों के शिकार व तिब्बतियों की आजादी के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हम सिर मुंडवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को अब हस्तक्षेप कर चीन की दमनकारी नीतियों पर अंकुश लगाना होगा।