पिछले कुछ वर्षों में भारत के अनुभव से निस्संदेह सिद्ध हो गया है कि चीन ने भारत के उद्योग एंव व्यापरिक समुदायों के खिलाफ बाजार युद्ध छेड़ रखा है। तिब्बत के रास्ते चीनी वस्तुओं की तस्करी तथा वैध निर्यात से भी भारत के हजारों उद्योग धंधे, विशेषकर खिलौना एंव इलैक्ट्रॉनिक वस्तुओं के उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं।
चीन का भारत के विरूद्ध बा.जार युद्ध
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट