WEBDUNIA हिन्दी, 29 जुलाई 2014
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर वर्ष 2013 के लिए जारी वार्षिक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार चीन सरकार ने दलाई लामा की लगातार अवमानना की, जिन्हें तिब्बत के ज्यादातर बौद्ध अपने आध्यात्मिक नेता के रूप में मानते हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा, वे (चीनी अधिकारी) तिब्बती बौद्धों को महज दलाई लामा की फोटो रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लेते हैं। लोकतंत्र, मानवाधिकार मामलों के सहायक विदेश मंत्री टोम मलिनोवस्की ने कहा कि तिब्बत में अधिकारी तिब्बती बौद्धों के धार्मिक कार्यकलापों पर निरंतर नियंत्रण रखते हैं।
उन्होंने कहा कि चीन सरकार उइगुर मुसलमानों के धार्मिक कार्यकलापों पर भी कड़े प्रतिबंध लगाती है, यहां तक कि रमजान के महीने के दौरान नौकरशाहों, शिक्षकों और अन्य के लिए रोजा रखने पर भी प्रतिबंध है।