दैनिक जागरण, 19 मार्च 2015
नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने हरियाणा के हिसार में निमार्णधीन चर्च में हुई तोड़फोड़ की घटना को शर्मनाक बताया है। दलाई लामा का कहना है कि हर देश और समाज में कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोग रहते हैं और भारत में भी ऐसा ही है।
हिसार में पिछले दिनों एक निमार्णाधीन चर्च में तोड़फोड़ कर उसमें हनुमान की मूर्ति रख दी गई थी। इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया था। हालांकि दलाई लामा का कहना है, ‘हर समाज में कुरीतियां होती हैं। हर देश और समाज में कुछ अदूरदर्शी और संकीर्ण मानसिकता के लोग होते हैं जो इस तरह के काम करते हैं। इसके लिए पूरे समाज को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।’
साथ ही दलाई लामा ने कहा, ‘भारत ने पूरे विश्व के सामने जीवन का एक आदर्श रूप प्रस्तुत किया है। यहां भिन्न-भिन्न जाति और समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं।’