अमर उजाला, 13 जुलाई, 2012
श्रीनगर। तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा का घाटी का एक हफ्ते तक संभावित दौरा शुरू हो गया। वीरवार को घाटी पहुंचने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ धर्म गुरु का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस दौरान संक्षिप्त मुलाकात में मुख्यमंत्री ने दलाईलामा से उनका कुशलक्षेम खासकर सेहत के बारे में बातचीत की। इस मौके पर दलाईलामा ने रियासत में शांति, खुशहाली और विकास के लिए कामना करते हुए सरकार के अमन बहाली के प्रयासों की सराहना की।
धर्म गुरु का स्वागत करने के लिए पर्यटन मंत्री रिगजिन जोरा, स्वास्थ्य मंत्री शाम लाल शर्मा, राजस्व मंत्री रमन भल्ला, बिजली मंत्री शब्बीर अहमद, पब्लिक इंटरप्राइजेस मंत्री पीरजादा मोहमद सईद आदि कई आला नेता और अफसर हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। हवाई मार्ग से दोपहर श्रीनगर पहुंचे दलाईलामा सीधे नेहरू गेस्ट हाउस पहुंचे। गेस्ट हाउस में उनसे किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई। फिलहाल, चौदह जुलाई तक वह किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे। घाटी के अपने एक सप्ताह के प्रवास के दौरान धर्म गुरु दलाईलामा 14 जुलाई को हवल में तिब्बती स्कूल का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों से बातचीत कर तिब्बती कालोनी का भी दौरा करेंगे। तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के घाटी दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा निर्वासित तिब्बत सरकार और उनके निजी सुरक्षा कर्मी भी उनके साथ सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं।