जागरण, 17 अगस्त, 2012
जागरण प्रतिनिधि, मनाली : विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी आराम से घर बैठने से नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि इसके लिए तिब्बती युवाओं को त्याग व बलिदान की भावना पैदा करनी होगी। विधायक वीरवार को तिब्बती समुदाय द्वारा मनु रंगशाला मनाली में आयोजित ‘सत्य की ज्वाला का अभियान’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि तिब्बत समुदाय के लोग हमारे मेहमान हैं तथा मेहमान का आदर करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तिब्बत में चीन की साम्राज्यवादी नीतियों के चलते लोग हताश व निराश हैं। इस दौरान उन्होंने महामहिम दलाईलामा का गुणगान भी किया। विधायक ने मनाली में तिब्बत समुदाय के लोगों का ध्यान उनके द्वारा बेचे जा रहे चीन के सामान पर दिलाया तथा उनसे पूछा कि ऐसा कर कर वह किसे लाभ पहुंचा रहे हैं।
इस दौरान तिब्बतन लोकल असेंबली के अध्यक्ष तेंन्जिन खेंजे ने कहा कि तिब्बत में हालात गंभीर बनते जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए निर्वासित तिब्बती संसद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। वेलफेयर आफिसर तेन्जिन छोजे ने ‘सत्य की ज्वाला का अभियान’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य 1959, 1961, 1965 के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासंघ में तिब्बत पर रखे गए प्रत्येक प्रस्ताव पर पुन: विचार विमर्श एवं तदानुसार क्रियान्वित करने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि ‘सत्य की ज्वाला का अभियान’ कार्यक्रम के तहत लोगों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन हस्ताक्षरों को 10 दिसंबर 2012 के दिन न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय, जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग कार्यालय और भारत स्थित संयुक्त राष्ट्र की शाखा कार्यालय में देकर इस अभियान का समापन करेंगे।