पटना । तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा का कहना है कि बिहार के विकास के लिए यदि केवल भगवान बुद्ब का आर्शीवाद पर्याप्त होता , तो राज्य अब तक काफी विकसित हो गया होता । एक बौद्ब मंदिर के उदघाटन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि भगवान बुद्ब के आर्शीवाद से राज्य अधिक तेजी से प्रगति करेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दलाई लामा ने तत्काल कहा कि यदि बुद्ब के आर्शीवाद से राज्य का विकास संभव होता , तो बिहार बहुत पहले ही काफी अधिक विकसित हो गया होता । एक सम्मेलन में उपरोक्त घटना का उल्लेख करते हुए दलाई लामा ने कहा कि बुद्ब के आर्शीवाद हमेशा वहां थे, लेकिन उनको प्रभावी होने के लिए मानवीय प्रयासों की जरुरत होती है । बिना मानवीय प्रयास के बुद्ब के आर्शीवाद अधिक प्रभावी नहीं होते है।
केवल बुद्व के आशीर्वाद से बिहार का विकास संभव नही दलाई लामा।
[शनिवार, 20 नवम्बर, 2010 | स्रोत : जनपथ समाचार सिलीगुडी]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट