पंजाब केसरी, 7 दिसंबर 2015
बेंगलुरू: देश में असहिष्णुता को लेकर चल रही बहस के बीच तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आज कहा कि कुल मिलाकर भारतीय धार्मिक रूप से सहिष्णु होते हैं, लेकिन कुछ नेता और मीडिया के कुछ धड़े ‘छोटी चीजों’ को लेकर सनसनी पैदा कर देते हैं।
दलाई लामा ने कहा,‘‘99 फीसदी भारतीय अब भी धार्मिक रूप से सहिष्णु हैं और संभव है कि एक फीसदी असहिष्णु लोग हों। मेरा यह मानना है। कुछ नेताओं ने अलग राय व्यक्त की होगी, लेकिन वह उनकी व्यक्तिगत राय है।’’ तीन दिवसीय बेंगलुरू दौरे पर पहुंचे दलाई लामा ने कहा,‘‘मीडिया में भी कुछ लोग छोटी चीजों को सनसनी में बदल देते हैं।’’
तिब्बती नेता ने कहा कि अखबारों में कई समस्याओं को काफी तवज्जो दी जाती है, लेकिन वे उतना गंभीर नहीं होती हैं। उन्होंने कहा,‘‘मुझे महसूस होता है कि भारत में हम जब अखबारों को देखते हैं तो बहुत सारी समस्याएं दिखती हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ गंभीर नहीं है। तानाशाही व्यवस्था में अखबार में सबकुछ सही दिखता है लेकिन वैसे बहुत सारी समस्यायें छुपी हुई होती हैं।’’ लेखकों की आेर से 1984 के सिख विरोधी दंगों के समय पुरस्कार लौटाए जाने जैसा कोई कदम नहीं उठाए जाने की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर दलाई लामा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक स्पष्टवादी और दूरदर्शी नेता हैं तथा अलग अलग देशों के उनके दौरे से भारत की छवि में सुधार हुआ है और वह एक आर्थिक शक्ति बनने की राह पर है।
Link of news article: http://www.punjabkesari.in/national/news/overall-india-have-religiously-tolerant-dalai-lama-421073