आईएएनएस, 15-May-2012
नई दिल्ली| तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बाल कुपोषण दूर करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत एक गर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सेव द चिल्ड्रेन’ को 16 लाख डॉलर का अनुदान दिया। अनुदान की राशि दलाई लामा को लंदन में सोमवार को मिले टेम्पलटन अवार्ड का एक बड़ा हिस्सा है। एनजीओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमने दलाई लामा को टेम्पलटन अवार्ड जीतने पर बधाई दी। साथ ही अवार्ड की एक बड़ी राशि कुपोषण से लड़ने के लिए हमारे साथ साझा करने के लिए हमने उन्हें धन्यवाद दिया।”
दलाई लामा ने सोमवार को अवार्ड ग्रहण करते समय बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके लिए आर्थिक अवसर तलाशने को लेकर ‘सेव द चिल्ड्रेन’ की कोशिशों की सराहना की थी।
एनजीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थॉमस चांडी ने कहा कि अनुदान की जो राशि मिली है, उसका इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी झुग्गियों में पोषण कार्यक्रम चलाने के लिए किया जाएगा।