समय Live, 3 जनवरी 2015
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने आज ‘‘खोजी’’ मनोवृत्ति विकसित करने की जरूरत पर जोर देते हुए लोगों से अपील की कि वे किसी भी धार्मिक नेता पर ‘‘आंखें मूंद कर’’ भरोसा ना करें.
‘धर्मनिरपेक्ष मूल्य’ विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए दलाई ने कहा कि ‘‘मंद-बुद्धियों’’ द्वारा धार्मिक भेद पैदा किए जाते हैं. उन्होंने वास्तविकता को समझने के लिए एक ‘‘समग्र, छह आयामी’’ दृष्टिकोण विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया.
‘भारत-तिब्बत मंगल मैत्री संघ’ ने इस सम्मेलन का आयोजन किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘खोजी मनोवृत्ति विकसित करना बहुत अहम है. किसी भी धार्मिक नेता पर आंखें मूंद कर भरोसा ना करें. बुद्ध ने कहा था कि किसी भी विचार पर गहनता से सोचें और सवाल उठाएं, किसी गुरू या किसी नेता की योग्यताओं का अध्ययन करें, उनसे मिलें और उन्हें तब तक परखें जब तक आपको ये यकीन न हो जाए कि नेता जो भी कह रहे हैं उन पर अमल किया जा सकता है.’’
दलाई ने कहा कि दूरदृष्टि की कमी या किसी खास नजरिए से ही चीजों को देखने से समाज में कई समस्याएं पैदा होती हैं.
Link of news: http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/299207/do-not-blindly-rely-on-any-religious-leader.html