सिलीगुड़ी। शांति पूर्ण तरीके से तिब्बत की आजादी की लड़ाई लड़ रहे नोबुल पुरस्कार विजेता व बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा रविवार से 12 दिन के पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दौरे पर है। अपने इस दौरे के दौरान वह दार्जीलिंग के कलिम्पोंग और सिक्किम के विभिन्न जगह जा कर बौद्ध धर्म के विभिन्न संगठनों से बैठक करेंगे और अंत में वह नए कर्मापा की घोषणा कर सकते है।
अपने इस दौरे के दौरान दलाई लामा सिक्किम के गंगटोक में बौद्ध धर्म के विभिन्न प्रतिनिधि मंडल से मिलेंगे। मुलाकात के दौरान वह 17वें कर्मापा के चयन और उसकी घोषणा करने के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को दिल्ली से दलाई लामा सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचे। वहां से वे सिक्किम सरकार के हेलीकॉपटर से कलिम्पोंग के लिए रवाना हो गए। वहां पर वह तीन दिन रहेंगे। इससे पहले हवाई अड्डे पर पर तिब्बत के लामाओं और बौद्ध धर्म के नेताओं ने परम्परागत तरीके से उनका भव्य स्वागत किया।
15 दिसम्बर को वह कलिम्पोंग से गंगटोक के लिए रवाना होंगे, जहां पर वह 9 दिन रहेंगे। 24 दिसम्बर को वह सालुगाद्धा के एक बौद्ध गुफा में विश्राम करेंगे और 25 को धर्मशाला हिमाचल प्रदेश चले जाएंगे।