नव भारत टाइम्स, 16 जून, 2016
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को वाइट हाउस में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। इस अवसर पर दलाई लामा ने ओबामा से कहा कि वह चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता नहीं मांग रहे है और उम्मीद जताई कि चीन से बातचीत जल्द शुरू होगी। इससे पहले चीन ने इन दोनों की मुलाकात पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
ओबामा से मिले दलाई लामा
अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने नोबेल पुरस्कार विजेता दोनों नेताओं की मुलाकात को रेखंकित करते हुए कहा कि इस मुलाकात से तिब्बत पर अमेरिकी के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, दरअसल, यह चैथा ऐसा मौका है जब राष्ट्रपति ओबामा ने अपने पिछले आठ साल के कार्यकाल में वाइट हाउस में दलाई लामा से मुलाकात की है। अर्नेस्ट ने कहा, ‘और मैं एक बार फिर यह दोहराना चाहूंगा कि तिब्बत को लेकर अमेरिका के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है।’
चीन ने जताया था विरोध
इससे पहले चीन ने ओबामा और दलाई लामा के बीच होने वाली निजी भेंट पर कड़ा प्रतिरोध जताते हुए अमेरिका के साथ कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया था। तब चीन ने कहा था कि यह एक चीन नीति का उल्लंघन है और तिब्बती नेता चीन से तिब्बत को अलग करने में शामिल थे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा था, ओबामा-दलाई लामा की बैठक एक चीन नीति के लिए चिंता का विषय है।
Link of news article: http://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/not-seeking-independence-of-tibet-dalai-lama/articleshow/52772058.cms