अमर उजाला
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के चेंगदू में बृहस्पतिवार को एक पूर्व बौद्ध भिक्षु ने आत्मदाह करने की कोशिश की। इस साल यह 12वीं घटना हैं जब किसी तिब्बती बौद्ध भिक्षु ने तिब्बत की स्वायत्ता की मांग के समर्थन में यह कदम उठाया है।
तिब्बत की स्वायत्ता के लिए लड़ रहे एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने बताया कि चेंगदू में एक पूर्व तिब्बती भिक्षु तेंजिन फुंतसोग ने आत्मदाह करने की कोशिश की है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संगठन ने बताया कि तेंजिन 12वां तिब्बती है जिसने तिब्बत की स्वायत्ता के लिए चीन के विरोध में आत्मदाह करने की कोशिश की है।
इससे पहले भी इस वर्ष 11 तिब्बती भिक्षुओं ने तिब्बत के धर्मगु दलाई लामा (76) को तिब्बत वापस बुलाने की मांग के समर्थन में आत्मदाह किया था। दलाई लामा तिब्बत से निर्वासन के बाद 1959 से भारत में रह रहे हैं।