जागरण, 1 मई 2012
कार्यालय संवाददाता, पालमपुर : पिछले दस वर्ष से मैक्लोडगंज में लगातार होती आ रही मिस तिब्बत प्रतियोगिता इस दफा नहीं होगी। प्रतियोगिता के आयोजक लोबसांग बांग्याल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एलडब्ल्यू प्रोडेक्शन के निदेशक लोबसांग बांग्याल ने बताया कि तिब्बत में स्थिति तनावपूर्ण बनी है तथा 2011 से अब तक आत्मदाह के करीब 34 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस स्थिति के बीच उन्होंने मिस तिब्बत का आयोजन न करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जून में इस प्रतियोगिता का आयोजन होता था। इसमें देश व विदेश के विभिन्न भागों में रह रही तिब्बती सुंदरियां भाग लेती थीं। आर्थिक मदद के अभाव में भी लोबसांग बांग्याल ने मिस तिब्बत का आयोजन लगातार जारी रखा। गत वर्ष ही मिस तिब्बत के दस वर्ष पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था लेकिन इस बार इसका आयोजन न होने से तिब्बती युवाओं को निराशा हाथ लगेगी। वहीं, लोबसांग बांग्याल ने बताया कि इसके अलावा इस वर्ष से शुरू की जा रही मिस हिमालय प्रतियोगिता अक्टूबर में होगा। इस प्रतियोगिता में हिमालय रेंज में रहने वाली तिब्बती व नेपाली सुंदरियां हिस्सा ले पाएंगी।