देशबंधु, 4 फ़रवरी 2014
शिलांग ! तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने आज कहा कि आर्थिक विकास के लिए तिब्बत हमेशा चीन के साथ रहेगा। मेघालय मे मार्टिन लूथर किंग ईसाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे शामिल तिब्बती धर्मगुरू ने कहा..हमे आर्थिक विकास के लिए चीन के साथ रहना चाहिए और चीन की सरकार को भी तिब्बतियो की अलग भाषा, लिपि, संस्कृति और पारिस्थतिकी का न केवल सम्मान करना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण भी करना चाहिए।..
उन्होंने कहा..तिब्बती चीन से स्वतंत्रता नहीं चाहते है, चीन तिब्बत को विकसित होने मे मददगार साबित हो सकता है जबकि तिब्बती बौद्ध चीन को मदद दे सकते है।चीन को भारत से सीख लेनी चाहिए कि व्यापक सांस्कृतिक और परम्परागत विभिन्नताओ के साथ भी शांतिपूर्वक कैसे रहा जा सकता है।तिब्बती चीन से सांस्कृतिक रूप से काफी अलग है लेकिन चीन चाहता है कि तिब्बतियों को अपनी पहचान मिटाकर उसमे ही मिल जाना चाहिए।.