बरेली महानगर, 31 अगस्त, 2012
बरेली। भारत तिब्बत मैत्री संघ तिब्बत की आजादी हेतु महानगर में जन-जगरण हेतु आगामी माह सितंबर से अक्टूबर 2013 तक तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। वर्ष 2013 आजाद तिब्बत वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार रावत के मुताबिक तिब्बत की आजादी के लिहाज से हुर्इ चर्चाओं के पश्चात जनजागरण के मददेनजर तमाम योजनाओं पर अमल का फैसला संघ ने कोर ग्रुप फार तिब्बतन काज़ द्वारा आयोजिन चौथा आखिल भारतीय तिब्बत समर्थक समूह सम्मेलन में तय किया गया है।
संघ के बैनर तले अगामी वर्ष 2013 स्वतंत्र तिब्बत वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। फरवारी 2013 में एक रैली नर्इ दिल्ली में आयोजित की जायेगी। इसके अतिरिक्त आगामी दो-सालों तक यहां क्षेत्रीय सम्मेलन और तिब्बत प्रदर्शनी भी आयोजित किया जाना संघ के बैनर तले प्रस्तावित है।
संघ परम पावन 14वें दलार्इ लामा को भारत रत्न से सम्मानित कराये जाने हेतु अभियान भी चलायेगा। चीनी उत्पादों के बहिष्कार हेतु संघ स्थानीय उधोग व्यापार संगठनों से सम्पर्क कायम करेगा। तिब्बत के मौजूदा हालात के खुलासे हेतु यहां के तमाम पुस्तकालयों में तिब्बत साहित्य भी संघ उपलब्ध करायेगा।