हिंदुस्तान Live, 6 जून 2014
अमेरिका में सांसदों के एक समूह ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें तिब्बत में मानवाधिकार की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां सहज पहुंच की पैरवी की गई है।
कांग्रेस सदस्य जिम मैकगवर्न की ओर से रसीप्रोकल एक्सेस टू तिब्बक ऐक्ट नामक इस प्रस्ताव पेश किया। इसमें कहा गया है कि तिब्बत में अमेरिकी पत्रकारों और नागरिकों की पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए। सांसद जोए पिट्टस ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस प्रस्ताव को विदेश मामलों की समिति के पास भेज दिया गया है।