पंजाब केसरी, 25 अप्रैल 2015
धर्मशाला: धर्मशाला में 30 अप्रैल व 1 मई को होने वाली प्रदेश भाजपा कार्य समिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे। समिति की बैठक के समापन के बाद वह करीब 3 घंटा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वह संगठन को सशक्त करने के बारे उनके सुझाव भी लेंगे।
धर्मशाला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री विपिन परमार ने कहा कि बैठक 30 अप्रैल 11 बजे शुरू होगी जिसके अलग-अलग सत्र होंगे। बैठक का उद्घाटन प्रदेश के अध्यक्ष सतपाल सत्ती व भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा करेंगे। बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने, हिमाचल को केंद्र द्वारा दी गई सौगातों, प्रदेश सरकार की असफलताओं व हिमाचल में खनन, रेत, शराब व जमीन आदि माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा योग पद्धति को गांव-गांव तक पहुंचाने पर भी चर्चा होगी।
महामहिम दलाईलामा से करेंगे मुलाकात
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 अप्रैल को तिब्बती गुरु महामहिम दलाईलामा से मुलाकात करेंगे। दलाईलामा से मुलाकात का कार्यक्रम उनका तय है। इसके अलावा वह चामुंडा मंदिर दर्शन भी करेंगे हालांकि यह कार्यक्रम अभी तक प्रस्तावित है। भाजपा प्रदेश महासचिव विपिन परमार ने बताया कि दलाईलामा से मुलाकात का कार्यक्रम तो तय है लेकिन चामुंडा मंदिर में माथा टेकने का कार्यक्रम अभी तय नहीं है।
Link of news article: http://www.punjabkesari.in/news/article-357452